Skcguruji24.blogspot.com is an technical blog. Ms word winword, ms powerpoint presentation, Tally tally.erp9 with gst, notepad wodpad windows 7,8,10 , Ms Excel aur skc academy CCC exam online test provide kiya jata hai

Translate

Thursday, April 9, 2020

UP board result kab hoga release,/ UP board result 2020 announced

UP board result kab hoga release,/ UP board result 2020 announcement news 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट आज की आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट के बारे में जैसा कि आप जानते हैं यूपी बोर्ड का एग्जाम फरवरी से फरवरी के अंत एवं मार्च के कुछ हफ्तों में चला इसके बाद परीक्षाएं संपन्न हुई दसवीं और बारहवीं की छात्रों को रिजल्ट के बारे में बहुत सर्च हो रहा था इसलिए हमने सोचा कि इस पर जानकारी कुछ दी जाए इसलिए  हमारे पास UP board se related khabar hai jismein bataya Gaya hai kab UP board ka result announcement hoga to bane rahiye

UP-board-result-2020/_kab-aayega-result-up-board2020-/kab-ghosit-hogA-reusult-l
UP Board Result 2020

 यूपी बोर्ड रिजल्ट कब होगा घोषित उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी 10वीं  और 12वीं के Result   2020 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम जून 2020 की पहले सप्ताह में जारी हो सकता हैl यह जानकारी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिए एक न्यूज़ इंटरव्यू में बताया कि High school (10 वें) intermediate (12वां) परीक्षा के लिए उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को कोरोना वायरस को देखते हुए लगाये गये लॉक डाउन के कारण रोक दिया गया था। परन्तु उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की अवधि समाप्त होते ही आंसर-शीट का मूल्यांकन फिर से शुरु हो जाएगा और संभव है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जून 2020 के पहले हफ्ते में घोषित कर दिये जाएं।
कयायस यह लगाया जा रहा हैं कि 7 June tak results aa Sakta hai

दूसरी ओर बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा बिना उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के जारी किये जाने की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबर का खण्डन बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव ने करते हुए जानकारी दी कि यह पूरी तरह से आधारहीन है और उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथियां लॉक डाउन के बाद निर्धारित की जाएंगी।
और सोशल मीडिया की खबरों की सच्चाई को जांच के बाद ही बिस्वास करे

यह  भी बता दे कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को आरंभ हुआ था। लगभग 1.5 लाख अध्यापकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगाया गया है। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 50 लाख से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरे थे।
जो उत्तर पुस्तकाओं का मूल्यांकन नहीं हुए हैं वह सभी लॉक डाउन के बाद किए जाएंगे
रिजल्ट यूपी माध्यमिक शिक्षा शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

कॉपी जांच में लगेगा समय
बता दें कि लॉकडाउन के कारण यूपी बोर्ड ने आंसरशीट मूल्यांकन के काम को बीच में ही रोक दिया है इसलिए बाकी बची कॉपीया जांच के लिए बोर्ड को अभी 22-25 दिनों की जरूरत है और रिजल्ट प्रोसेस करने के लिए करीब 10 दिन चाहिए तो जहां  तक अनुमान है ७जून तक रिजल्ट आ सकता है

जैसे ही कोई नयी खबर आयेगा हम आपको सूचित करेंगे इसलिए हमसे जुड़े रहिए


हमारी वेबसाइट है

Thanks
Admin
Sandeep Kumar Chaudhary



Other posts

No comments:

Post a Comment

More information comment please