What is Tally ERP 9 | Tally kya hai | tally ko kisne banaya | Tally ERP 9 kaha ki company hai
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Tally ERP9 ke बारे में टैली क्या है किसने बनाया क्यों बनाया कहां की कंपनी है कब बनाया गया किस लिए बनाया गया पूरी जानकारी हम लेने वाले हैं इसलिए पूरा पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं
![]() |
What is Tally ERP9 |
Tallyको किसने बनाया
सन 1986 में श्याम सुंदर गोयंका ने अपने बेटे भारत गोयनका से कहा एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बनाने के लिए जो कि उनके बिजनेस का हिसाब किताब कंप्यूटर के माध्यम से और किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से रखा जाए इसमें गलती की संभावनाएं ना हो जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में हिसाब किताब manager मुनीम माध्यम से रखा जाता है जिसमें गलती यहां कर दिया हो जाती थी
इसलिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत थी
श्याम सुंदर का व्यवसाय कपड़ा मिलों को पौधे से प्राप्त कच्चा माल उपलब्ध कराना है जिसका हिसाब किताब रखा जाना है
1986 में श्यामसुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने सॉफ्टवेयर को बनाया जिसको शुरू में बिलिंग के लिए बिल बनाने के लिए प्रयोग किया जाता था
वर्तमान में इसका प्रयोग कंपनी के वार्षिक लिखें एवं सभी प्रकार के लेखों के लिए बिजनेस का हिसाब किताब रखा जाता है
श्याम सुंदर गोयंका एक अकाउंटेंट से
इनके बेटे सॉफ्टवेयर के जानकार थे साइंस के स्टूडेंट थे
इन्हीं दोनों ने मिलकर बनाया था
What is Tally ERP 9
Tally is an financialaccounting software that is used to to record day to day business transaction of company
Tally ERP 9 kya hai टैली क्या है
टैली एक फाइनेंशियलकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कारोबारी लेनदेन को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है
What is software
Software computer system ka ek Aisa program hota hai jisko jis kam ke liye banaya jata hai use karya ko bina kisi galti ki कम समय में पूरा करता है उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं
Tally भी एक सॉफ्टवेयर हैERP9 iska latest version
hai
सॉफ्टवेयर को हमें समझ लिया आगे हमें Accounting को समझेंगे इसलिए अगली पोस्ट को पढ़ें
Founder of Tally.
श्याम सुंदर गोयंका एवं भारत गोयंका
Tally को बनाने वाली कंपनी
Tally solution private limited multinational company
हेड क्वार्टर
बेंगलुरु शहर कर्नाटका राज्य भारत देश
समय 1986
किसी प्रकार के सवाल हो कमेंट बॉक्स में बताइए
इस नोट्स को यदि आप सेव करना चाहते हैं अपने मोबाइल में तो नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
More information comment please